राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू हुई। पहला पेपर सामान्य ज्ञान का सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक हुआ। दूसरा पेपर सामाजिक विज्ञान का दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ।सुबह 8 बजे से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने लगे थे। सेंटर्स पर अभ्यर्थियों की कतार लग गई। चेकिंग के दौरान महिला अभ्यर्थियों की चेन और लाख की चूड़ियां उतरवा दी गईं।8 सब्जेक्ट के 2129 पदों के लिए परीक्षा हो रही है। दो पारियों में होने वाला ये एग्जाम 12 सितंबर तक चलेगा।परीक्षा के सफल संचालन के लिए 8 विषयों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
