हनुमानगढ़
30.38 ग्राम चिट्टा और 9 किलो पोस्त सहित 3 गिरफ्तार
पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में तीन जनों को गिरफ्तार कर 30.38 ग्राम चिट्टा और 9 किलो पोस्त बरामद किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जंक्शन सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि एसआई गजेंद्र शर्मा ने टीम के साथ गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली तो चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान समीर खान उर्फ सबाब (20) निवासी नई खुंजा और जसविंदर सिंह उर्फ भोलू (25) वार्ड 15 भट्ठा कॉलोनी के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया। मामले की जांच टाउन सीआई सुभाषचंद्र कच्छावा को सौंपी गई है। उधर, टाउन पुलिस ने 14 केएसपी रोही में जगसीर राम बाजीगर निवासी श्याम खेड़ा रोड़, बुर्ज सिद्दुआ तहसील मलोट पंजाब को 9.358 किलो पोस्त छिलका सहित गिरफ्तार किया। मामले की जांच जंक्शन थाना के सब इंस्पेक्टर गजेंद्र शर्मा को सौंपी गई है।
