बीकानेर
गैर – संचारी रोग कार्यक्रम के तहत आयोजित निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर
मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत
55 मनरेगा कर्मचारियो की निःशुल्क जांच और औषधि वितरण
आयुष्मान आरोग्य मंदिर ( आयुष ) गुड़ा
की ओर से मनरेगा कर्मचारियो के लिए जीवनशैली परिवर्तन से गैर संचारी रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप और केन्सर आदि रोगो के नि:शुल्क आयुष जीवन शैली परामर्श, जाँच व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ इरशाद रफीक ने बताया कि
आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करने व स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को सुधारने के लिए आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति द्वारा स्वस्थ जीवन शैली को अपने दैनिक जीवन चर्या को अपनाकर स्वस्थ रह सकते हैं जिससे खुशहाल समाज का निर्माण हो सके ।
योग प्रशिक्षक जसवंत सिंह ने शिविर में गैर संचारी रोग के रोकथाम व बचाव के लिए मंडूकासन ,शीतली प्राणायाम, अनुलोम विलोम प्राणायाम आदि के बारे में जानकारी दी।
गुड़ा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर नलिमा जाणी ने शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप की जांच की ।
आयुर्वेद कंपाउंडर दिलीप कुमार गुर्जर, सुमन मेघवाल ,भंवर सिंह , भोजाराम , अचलाराम, भूर सिंह परिहार ,विजय सिंह और भंवरलाल कुम्हार आदि ने शिविर में सहयोग किया
