नगर निगम सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदर्शन
सफाई कर्मचारी नगर निगम बीकानेर की व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने दिन-रात परिश्रम कर नगर की स्वच्छता बनाए रखने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। किंतु वर्तमान परिस्थितियों में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपके सदाशयी ध्यानार्थ निम्न मांगे निवेदन स्वरूप प्रस्तुत की जाती हैं –
1. स्वायत्त शासन विभाग के पत्र क्रमांक 10573-79 दिनांक 28-08-2025 की पालना करते हुए निगम कार्यालय में कार्यरत तथा अन्य कार्यों में लगे वर्ष 2018 भर्ती के सफाई कर्मचारियों को उनके मूल पद पर कार्य ग्रहण कराने की व्यवस्था की जाए।
2. सफाई कर्मचारियों की समयबद्ध रूप से पदोन्नति की जाए जिससे मनोबल में वृद्धि हो।
3. प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु समयबद्ध एवं उचित मात्रा में संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ।
4. रविवार एवं अवकाश के दिन कार्य लिए जाने पर दी जाने वाली क्षतिपूर्ति अवकाश की व्यवस्था पूर्ववत् जमादार एवं स्वच्छता निरीक्षक के अधीन ही रखी जाए।
5. नगर निगम जयपुर की भाँति, बीकानेर नगर निगम में भी अवकाश का कैलेंडर जारी किया जाए।
6. नगर निगम कर्मचारियों के लिए आवासीय कालोनियों का आवंटन किया जाए जिससे उन्हें स्थायी सुविधा मिल सके।
महोदय, उपरोक्त मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें। हमें विश्वास है कि आपकी संवेदनशीलता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण से सफाई कर्मचारियों का उत्साहवर्धन होगा तथा नगर की स्वच्छता व्यवस्था और भी सुदृढ़ हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *