बीकानेर में अब अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीकानेर के अशांत माहौल से शरीफ आदमी बेहद परेशान हैं। कभी फायरिंग, कभी लूट, कभी स्नेचिंग तो छोटी छोटी बातों पर हमले हो जाना अब आम बात हो चुकी है।‌ हालात यह है कि सड़कों पर सीधे रास्ते जा रहे लोगों से भी आपराधिक प्रवृत्ति के युवक बिना किसी कारण ही पंगे ले लेते हैं। ग़लत का विरोध किया जाए तो मारपीट व हमलेबाजी हो सकती है।
बुधवार रात ऐसा ही कुछ रामसर कुंए के पीछे, करमीसर रोड़ निवासी देवेंद्र भाटी पुत्र मनोज भाटी के साथ हुआ। नयाशहर थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी राकेश गोदारा से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र व उसकी बहन ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि वे दोनों भाई बहन अलग अलग बाइक्स पर घर के लिए जस्सूसर गेट होते हुए जा रहे थे। जस्सूसर गेट के पास अज्ञात युवकों ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी। आरोप है कि टक्कर जानबूझकर छेड़छाड़ के इरादे से मारी। इस पर देवेंद्र व उसकी बहन ने बाइक रोककर विरोध जताया। विरोध जताने पर मोटरसाइकिल सवार आरोपी युवकों ने देवेंद्र और उसकी बहन के साथ मारपीट की। यहां लोगों ने बीच-बचाव कर भाई बहनों को बचाया। बताया जा रहा है कि आरोपी भीड़ से डरकर वहां से तो निकल गये, लेकिन आगे जाकर दोनों भाई बहन का पीछा करने लगे। हरोलाई हनुमान मंदिर के पास मौका देखकर फिर से दोनों भाई बहन को रोक लिया।‌यहां देवेंद्र और उसकी बहन दोनों के साथ मारपीट की। बेल्ट से मारा। युवक का गला दबाने का भी आरोप है। लोगों के आने पर यहां से भाग छूटे। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। करीब 100-150 युवकों ने रास्ता जाम कर दिया। इससे आवागमन बाधित हुआ। दूसरी तरफ जाने में भी पीड़ित भाई बहन के साथ भीड़ इकट्ठा हुई।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सब इंस्पेक्टर राकेश गोदारा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज व अन्य माध्यमों से आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं युवती को अस्पताल भेजा गया है। दोनों के चोटें आई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *