बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में नर्सिंग स्टॉफ के बीच हुए विवाद ने आज तूल पकड़ लिया। ड्यूटी लगाने की बात से शुरू हुआ विवाद धरना प्रदर्शन तक पहुंच गया। दरअसल नर्सिंग सुपरवाइजर सुभाष चौहान ने नर्सिंग अध्यक्ष रविंद्र बिश्नोई पर मारपीट करने और अभद्रता करने का आरोप लगते हुए नर्सिंग स्टॉफ के साथ अधीक्षक ऑफिस के बाहर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया और रविंद्र को पद से हटाने की मांग रखी। जिसके बाद प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी के साथ वार्ता हुई और अध्यक्ष को कार्य मुक्त करने की बात पर सहमति बन गई। लेकिन बाद में प्राचार्य गुंजन सोनी ने कमेटी बनाकर जांच करने की बात कही गई, इस बात से नाराज नर्सिंग कर्मचारी व प्रिंसिपल गुंजन सोनी में विवाद हो गया। प्राचार्य अपने कक्ष से बहार निकल गए। जानकारी के अनुसार फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले को शांत कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रहा है।
