शहर में हो रखे अतिक्रमण को हटाने का अभियान फिर से शुरू हो गया है। शहर चलो अभियान में मिल रही शिकायतों के आधार पर बीडीए ओर निगम अतिक्रमण हटा रहे है।इसी कड़ी में बीडीए की ओर से आज नेत्र चिकित्सालय के आगे रखी रेडिया ओर खोखे हटाए गए।इस दौरान कुछ विरोध भी हुआ। लेकिन उसे दरकिनार कर अतिक्रमण हटा छेतावनी दी गई की फिर से गाड़े ना लगावे
