कानेर के सादुल गंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर में पिछले दिनों हुई एक मरीज की मौत को लेकर उपजे विवाद को लेकर दो दिन से पुलिस और प्रदर्शनकारियो के बीच धरना लगाने को लेकर चल रहा विवाद आज शांत हो गया। कांग्रेस नेता रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में आज तीसरे दिन भी डूंगर कॉलेज से सादुलगंज स्थित सेंटर तक काली पट्टी बांधकर आक्रोश रैली निकली गई। पुलिस ने आज सेंटर से कुछ दुरी पर धरना लगाने की अनुमति दी। जिस के बाद प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए। गौरतलब है कि सेंटर में पखवाड़े भर पहले एक मरीज की मौत हो गई थी। परिजनों व अन्य लोगों ने अस्पताल में हंगामा किया था। जिसके बाद कांग्रेस नेता रामनिवास कुकणा ने निजी अस्पताल में हुई मौत के मामले में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन दो दिन से पुलिस ने आम रास्ता अवरुद्ध नहीं करने की गुहार लगाई लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। इस पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस को खदेड़ना पड़ा। पुलिस ने पहले प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। बाद में उन्हें जबरन उठाया।
बाइट- रामनिवास कुकणा, कांग्रेस नेता।
