एंकर – बीकानेर में लोकनायक भगतसिंह संस्थान की ओर से गोचर बचाओ प्राण बचाओ कला यात्रा के तहत चित्रकार अपनी कला के माध्यम से लोगों को गोचर बचाने के लिए जागरूक कर रहे है। आज यात्रा के समापन पर चित्रकारों ने आर्ट इस्टॉलेशन और गाय बनकर लोगों को गाय और गोचर बचाने की अपील की। शहर के कोटगेट पर कलाकारों ने गाय बनकर सरकार से गोचर भूमि को मास्टर प्लान से बहार रखने की मांग रखी। चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी ने कहाकि बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा शरह से सटे 27 हजार बीघा में फैले गोचर और आस-पास के 188 गांवों में जोड़पायतन,ओरण-गोचर भूमि के अधिग्रहण कर मास्टर प्लान तैयार किया है। जिससे गोचर खत्म हो जाएगी ऐसे में गायो के चारे पानी और रहने का संकट उत्पन्न हो जाएगा। हम अपनी कला के माध्यम से जिला कलक्टर और बीडीए आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मास्टर प्लान के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवा रहे है।
बाइट- डॉ मोना सरदार डूडी, चित्रकार।
