एंकर – बीकानेर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मना रही है। ऐसे में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने “टूर द थार” नामक साइकिल रैली का आयोजन किया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से हुई यह रैली जूनागढ़ किले पर पहुंचकर समाप्त हुई। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल खुद 75 साइक्लिस्टों के साथ साइकल पर मौजूद रहे। इस साइकल रैली के माध्यम से लोगो को स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया। उन्होंने नरेंद्र मोदी की जन्मदिन पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से सेवा पखवारा शुरू हो रहा है आज के दिन के साथ-साथ सेवा पखवाड़े के सभी दिन महत्वपूर्ण है। हमने स्वच्छता ही सेवा से इसकी शुरुआत की है।
बाइट – अर्जुनराम मेघवाल,केंद्रीय कानून मंत्री।
