बीकानेर
शहर में फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर प्रवर्तन निदेशालय की गाज गिरी है। जिसके चलते पूर्व पार्षद सहित तीन जनों पर ईडी की छापेमारी हुई है। ईडी के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ सुभाषपुरा और फड़ बाजार सहित कई स्थानों पर बुधवार को एक साथ यह छापेमारी की है।अब तक ईडी की ओर से कोई अधिकृत बयान नहीं आया है,लेकिन माना जा रहा है कि फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों पर विदेशी फंडिंग होने की आशंका में ये कार्रवाई हो रही है।
पूर्व पार्षद के घर हो रही कार्रवाई
सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में ईडी ने सुभाषपुरा के लिए पुलिस बल मांगा था। जिसके बाद पुलिस ईडी के साथ है। इसके अलावा कोटगेट थाना क्षेत्र के फड़ बाजार में भी ईडी पहुंच गई है। यहां भी एक व्यापारी के यहां पर ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। सुभाषपुरा में ये कार्रवाई पूर्व पार्षद जावेद खान के घर पर हो रही है,वहीं धोबीतलाई निवासी मो सदीक और फड़ बाजार में असगर के घर पर ईडी की टीम पूछताछ कर रही है।
करीब 6 ठिकानों पर पुलिस पहुंची ईडी की टीम
बताया जा रहा है कि मंगलवार को ही बीकानेर पहुंच गई थी। जिसने बुधवार अलसुबह पुलिस से सम्पर्क करके हाथों हाथ पुलिस बल उपलब्ध कराने का आग्रह किया। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के आदेश पर कोटगेट और सदर पुलिस बल इस टीम के साथ पहुंचा। सदर थानाधिकारी खुद भी सुभाषपुरा पहुंचे। मुक्ता प्रसाद नगर थाना क्षेत्र में भी ईडी की टीम पहुंची है। माना जा रहा है कि ये संख्या 2 से ज्यादा हो सकती है। करीब 6 ठिकानों पर पुलिस पहुंची है। पिछले दिनों में बीकानेर में फिलिस्तीन के समर्थन में कुछ गतिविधियां हुई थी। ऐसे में इन लोगों पर पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी।
पूरी तरह गोपनीय है कार्रवाई
ईडी की टीम ने बीकानेर में कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय बनाकर रखा है। फड़ बाजार के जिस घर में ये कार्रवाई हो रही है, उससे काफी पहले रास्ता बंद कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को यहां आने जाने पर रोक है। मीडिया को दूर ही रोक दिया गया है, ताकि कोई फोटो नहीं ले सके।
