छतरगढ/बीकानेर
सोलर प्लांट में खूनी संघर्ष,
सोलर प्लांट में रोजगार को लेकर ग्रामीणों और प्रबंधन के बीच हुआ विवाद,
गांव के स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता की मांग को लेकर दो पक्ष हुए आमने सामने,
विवाद इतना बढ़ गया कि हुआ खूनी संघर्ष,
दोनों पक्षों को आपसी झगड़े में आई गंभीर चोटें,
दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग हुए घायल,
घायलों का अस्पताल में उपचार जारी,
ग्रामीणों का आरोप प्लांट के अधिकारी दे रहे है बाहरी लोगों को नौकरी,
जबकि प्राथमिकता मिलनी चाहिए गांव के युवाओं को,
तो वही सोलर प्रबंधक का कहना- चयन प्रक्रिया व योग्यता के आधार पर दी जाती है प्लांट में नौकरी,
दोनों पक्षों की ओर से छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दी गयी है रिपोर्ट,
छतरगढ़ थाना क्षेत्र के कैला गांव स्थित सोलर प्लांट का है मामला।
