कोटा राजस्थान
कोटा शहर में फिर चली गोली ।
कोटा…भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में फिर गूंजी गोलीयों की आवाज, देर रात युवक पर फायरिंग।
बजरिया क्षेत्र में नॉनवेज की दुकान में घुसकर बदमाशों ने चलाई गोली।
फायरिंग में युवक अतीक बाल-बाल बचा, गोली फ्रिज पर लगी, अतीक के साथी के हाथ में लगे गोली के छर्रे ।
हिस्ट्रीशीटर गुड्डू कबाड़ी का नाम आ रहा है सामने, गोलू उर्फ गुब्बा, सद्दाम, सलमान गवाड़ी, सलमान बेंड, इमरान गुब्बा वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं।
कुछ माह पहले भी रंगपुर पुलिया पर हुई थी दिनदहाड़े फायरिंग की घटना।
पुलिस जांच में जुटी, भीमगंजमंडी इलाका धीरे-धीरे बन रहा अपराधियों का अड्डा ।
थाना क्षेत्र में एक नॉनवेज की दुकान पर बुधवार देर रात को बदमाशों ने की फायरिंग,
पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद।
पीड़ित दुकानदार ने भीमगंजमंडी थाने में दर्ज करवाई शिकायत।
दहशत फैलाने के लिए दिया गया वारदात को अंजाम।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी।
