बीकानेर
आज दिनांक 19 सितम्बर 2025 शुक्रवार को आयुष्मान हार्ट अस्पताल पीड़ित संघर्ष समिति के बैनर तले व कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा के नेतृत्व में आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर तथा डॉक्टर बीएल स्वामी से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज दसवें दिन भी जारी रहा।
कांग्रेस प्रदेश सचिव रामनिवास कुकणा ने कहा की प्रशासन व सरकार पीड़ित परिवारों की परीक्षा ना लेवें क्योंकि अपने परिजनों को खोने के बाद अगर प्रशासन सुनवाई नहीं करता है तो हजारों लोगों के साथ बीकानेर जिला कचहरी के लिए कूच करेंगे और आर पार लड़ाई लड़ेंगे
पूर्व अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की आज धरने के दस दिन पूरे हो रहे है की प्रशासन ने पीड़ित परिवारों की कोई सुध नहीं ली है यह अतिनिंदनीय है
NSUI जिलाध्यक्ष हरीराम गोदारा ने कहा कि यह आंदोलन अब एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है जो आने वाले समय में प्रशासन को झुकने को मजबूर कर देगा
इस अवसर पर हेतराम गोदारा,राकेश चांगरा,विकास धतरवाल,रामनिवास महिया,मुकेश चौधरी सहित सैंकड़ों लोग उपस्तिथ थे।
सधन्यवाद
रामनिवास कुकणा
प्रदेश सचिव कांग्रेस राजस्थान
