बलिदानियों को पहुँचा रहे है तिल और जल
आश्विन मास के प्रथम पखवाड़े में सूर्य मंदिर में किए जा रहे तर्पण में बीकानेर के देश के लिए बलिदान हुए हुतात्माओं को भी जल और तिल अर्पण किए जा रहे हैं।
पंडित राजेंद्र व्यास मामू महाराज के नेतृत्व में चल रहे इस अनुष्ठान में नित्य बीकानेर के दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों, समाजसेवियों, महापुरुषों, सन्यासियों, कर्मकांडी साधकों, ज्योतिषियों और पत्रकारों को तिल और जल से श्रद्धासुमन अर्पित किए जा रहे हैं।
पंडित योगेश भादानी के मंत्रोच्चार के साथ सिद्धार्थ जगन्नाथ जोशी, राजा व्यास, नवनीत पुरोहित, सुखदेव आचार्य, महेश व्यास कान्हा, अरविंद भादानी, जगदीश शर्मा, प्रवीण व्यास एवं कमल गहलोत इस अनुष्ठान में शामिल हैं।
भाद्रपद पूर्णिमा से शुरू हुआ यह क्रम अश्विन मास की अमावस्या तक जारी रहेगा।
