किश्मीदेशर बचाओ संघर्ष समिति
के द्वारा आज दिनांक 21 सितंबर 2025 को नोखा रोड माणक गेस्ट हाउस के सामने किशमीदेसर वासियों ने बरसाती पानी व गंदे पानी की निकासी सहित अपनी पांच सूत्री मांगों तथा नेशनल हाईवे 89 पर पुलिया जो पिछली बरसात में टूटा था जिसको एक साल होने के बाद भी आज तक तैयार नहीं किया गया है पुलिये की वजह से दो व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है आदि को आज 1दिन का सांकेतिक धरना दिया जिसमें किशमीदेसर सहित आसपास के क्षेत्र के सैकड़ो की तादाद में महिला व पुरुष धरने में शामिल हुए
किशमीदेसर बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आज से एक वर्ष पूर्व अपनी पांच सूत्री मांगे जो निम्न है
1 गंदे पानी की उचित विकास की व्यवस्था करना
2. बरसात में गिरे हुए क्षतिग्रस्त हुए मकानों को सरकार के द्वारा मुआवजा दिलाना अनियंत्रित न स्थापित करती है तो प्रत्येक मकान धारक को दो करोड़ का मुआवजा दिलाना
3. पुलिए के पास पक्के नल का निर्माण करना
4. बरसात में क्षतिग्रस्त हुई हुई सड़क व नाली का निर्माण करवाना
5. मोहल्ले के अंदर बनी हुई सीवरेज पानी की गलत रंग से डाली को बदलवाना
आदि मांगों को लेकर सामूहिक रूप से 14 दिन तक अनिश्चितकालीन धरना दिया था जिस पर जिला प्रशासन के द्वारा लिखित देकर सभी समस्याओं का समाधान दो माह में करने का आश्वासन देने पर क्षेत्र वासियों ने धरना उठाया था लेकिन आज 1 साल से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा क्षेत्र मोहल्ले वासियों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया है जिससे क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है जिसके कारण आज आज दिन का एक सांकेतिक धरना दिया गया तथा प्रशासन को आज के धरने से चेताया गया कि समय रहते मोहल्ले की समस्या का समाधान करे नहीं तो आने वाले दिनों में जिला कलेक्टर के सामने उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की
आज का धरना नंदकिशोर गहलोत के नेतृत्व में लगाया आज स्थल पर मोहनलाल मेघवाल लालचंद मेघवाल एडवोकेट रवि पंडित राजाराम गहलोत हजारी देवड़ा रामलाल गर्ग फुसारम गर्ग हनुमान जी गर्ग सोहनचौधरी झवरलल गहलोत चेनाराम जनागल पीरदान जनागल घनश्याम दावा जनागल सुमित्रा देवी धनवंती झुमका देवी केशर देवी सुशीला देवी मीरा देवी सुनीता देवी निर्मला देवी आसपास के क्षेत्र से क्षेत्र की टक्कर में महिलाओं में पुरुष शामिल हुए
द्वारा
मीडिया प्रभारी
लालचंद मेघवाल एडवोकेट बीकानेर
