बीकानेर। जिले की ग्राम पंचायत खोखराना के ग्रामीणों एक प्रतिनिधि मंडल ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत की सरपंच कविता गोदारा है, इन्होंने वर्ष 2021 से लेकर 2024 के बीच हुए सभी विकास कार्यों में घोटाला किया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक काम का बजट उठा लिया, लेकिन काम नहीं करवाया। जिसकी जांच करवायी जाए। जिसमें नरेगा कार्य, ग्रेवल रोड, साफ-सफाई, पानी टंकी, पाईप लाईन आदि कार्य है जिनकी जांच करवायी जाए। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार सूचना अधिकारी से ग्राम विकास अधिकारी से सूचना मांगी गई, लेकिन सूचना नहीं दी जा रही।
