कोटा – राजस्थान
पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते 10/- हजार रूपये के ईनामी 05-कुख्यात ।
बदमाश/हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार एक अवैध पिस्टल मय जिन्दा कारतूस, एक छुर्रा, लकडी का डण्डा, लोहे की रॉड, एक लाल मिर्ची पाउडर पैकिट एवं दो मोटरसाईकिल मौके से बरामद
कोटा, 26 मई:- डॉ. अमृता दुहन, पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर ने अपराधियों पर शिकंजा कसने एवं सुदृढ गश्त व्यवस्था व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये ।
दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व राजेश कुमार सोनी पुलिस उप-अधीक्षक केन्द्रीय वृत्त कोटा शहर द्वारा नजदीक एवं लगातार पर्यवेक्षण के परिणाम स्वरूप रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी व उनकी टीम द्वारा एक बडी वारदात को होने से रोककर अपराधियों के मंसुबे पर पानी फेर बडी वारदात को रोकने में सफलता अर्जित की ।
घटनाक्रमः-थानाधिकारी रामकिशन गोदारा पु०नि० को जर्ये मुखबिर
सूचना मिली कि चम्बल नदी के किनारे पुराने पम्प हाउस के पास हथियारों से लैस बदमाशन इकठ्ठा होकर मनोज टाकीज स्टेशन रोड वाली पेट्रोल पम्प की डकैती की योजना बना रहे है जो बडी वारदात करने की फिराक में है। जिस पर थानाधिकारी रामकिशन गोदारा पु.नि. मय मोहम्मद रशीद ASI, खेमचन्द ASI मय जाप्ता शिवकुमार कानि. प्रवीण कानि., विनोद कानि., मोहित कानि. मय सरकारी बोलेरो RJ-20-UB-4589 मय चालक राकेश कानि. मय अनुसंधान बॉक्स मय लेपटॉप व प्रिन्टर मय यूपीएस मय ड्रेगन लाईट व टॉर्च मय हथियार व राउण्ड के वास्ते कार्यवाही हेतु सांकेतिक स्थान चम्बल नदी के किनारे बने पुराने पम्प हाउस पम्प पर पंहुचें।
घटनास्थल से दूर गाडी की बत्ती बन्द कर योजना बनाकर चारो तरफ से घेरा डालकर 05-कुख्यात बदमाश/हिस्ट्रीशीटर 1. कुशाल अरोडा उर्फ कुश अरोडा 2. अजय उर्फ अज्जू पल्टा 3. लोकेश राठोर 4. शुभम शर्मा 5. जितेन्द्र कुमार उर्फ डम्पी उर्फ अभिषेक को मनोज टाकीज स्टेशन रोड वाले पेट्रोल पम्प डकैती की योजना बनाते हुये पकडा। जिनके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस, 01 तेज धारदार छुर्रा, एक लोहे की रॉड, एक लाल मिर्च पाउडर पेकिट, एक लकडी का डण्डा, 02 मोटर साईकिल मौके से बरामद की।
मुलजिम मंहगे फोन रखना, नशा एवं मौज-मस्ती शोक करने के आदी है व विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिये अधिक आय की आवश्यकता होने पर रंगदारी, वसूली, नकली नोट सप्लाई, अपहरण की वारदात कर अपनी इच्छाओं की पूर्ति करते है। मुलजिमानो ने जयपुर, इन्दोर, भोपाल में कई इस प्रकार की वारदाते की है एवं मुलजिमान के ऊपर जयपुर, कोटा में 10/- हजार रूपये का ईनाम घोषित है। मुलजिमानो का अधिकतर कार्यक्षेत्र जयपुर, कोटा एवं मध्यप्रदेश मे है जहां पर यह उक्त वारदातो को अंजाम देते है। उक्त बदमाश – हिस्ट्रीशीटर के विरूद्व हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अवैध हथियार एवं अपहरण के अलग-अलग थानों में कई प्रकरण दर्ज है।
