श्रीगंगानगर: SP गौरव यादव का नशा तस्करों पर एक्शन
पुलिस ने नशा तस्कर के मकान पर चलाया बुलडोजर,
बुलडोजर चलाकर मकान किया ध्वस्त,
करीब 1 करोड़ की जमीन पर बना रखा था मकान,
श्रीगंगानगर पुलिस ने मेन रोड छजगरिया मोहल्ले में की कार्रवाई,
तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला के घर पर हुई कार्रवाई,
IPS B. आदित्य, IPS विनय कुमार, CI देवेंद्र कुमार की कार्रवाई
श्रीगंगानगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के आदतन तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलते हुए उसे जमीदोंज कर दिया। श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के छजगरिया मौहल्ले में मादक पदार्थों के आदतन तस्कर आकाश उर्फ बिल्ला ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर कमरा बनाया हुआ था जिसका इस्तेमाल मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त में कर रहा था। कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा।