बीकानेर।लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान लोगों का सब्र आज टूट गया और उन्होंने बिजली कम्पनी के कार्यालय पर ताला जड़कर अपना रोष जताया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों से समझाइस की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। जानकारी मिली है कि छोटा रानीसर बास क्षेत्र में दिन में 2 से 3 बार हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर लोग आज रोशनी कर चौराहे स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे और विरोध जताते हुए मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि इसके बारे में कई बार संबंधित अभियंताओं को कहने पर भी हालत नहीं सुधर रहे हैं। घर में बीमार लोग हैं।50 डिग्री तापमान में बार-बार बिजली कटौती से जीना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने काफी समझाइश करने का प्रयास किया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार बिजली कंपनी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से समझाइश की तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
