बीकानेर। एक ओर तो बीकानेर में तेज गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। जिसको लेकर रोजाना किसी न किसी वार्ड में जल सप्लाई को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। सोमवार को वार्ड 69 के नूरानी मस्जिद क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया कि लंबे समय से क्षेत्र में जलापूर्ति कम हो रही है। जो पानी आ रहा है वह भी बदबूदार और मटमेला है। इससे अनेक प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही है। पानी कम आने से पीने के पानी की दिक्कत हो रही है तो गंदले पानी के कारण बीमारियां घर कर रही है। जो कोढ़ में खाज जैसे हालात बने है। क्षेत्रवासियों ने इन दोनों समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इसके निराकरण की गुहार लगाई है।
