बीकानेर। झून्झुनू में वाल्मिकी समाज के एक युवक रामेश्वर की हत्या के दोषियों को सजा दिलाने और परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने व मुआवजे की मांग को लेकर बीकानेर में भी वाल्मिकी समाज की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। वाल्मिकी समाज संघर्ष समिति के ओमप्रकाश लोहिया की अगुवाई में किये गये इस प्रदर्शन में समाज के लोगों ने कहा कि झून्झुनू के सूरजगढ़ के बलौदा गांव में दबंगों ने रामेश्वर की हत्या कर दी। जिसके आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे है। हत्या के सभी दोषियों को फांसी व पीडित आश्रित परिवार में से किसी भी एक परिजन को सरकारी नौकरी के साथ-साथ पीडित परिवार को पचास लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। गौरतलब रहे कि रामेश्वर गौशाला में काम करता था। जिसकी 14 मई को सूरजमल की वीरान हवेली में लाठियां से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।
