श्रीगंगानगर
सूरतगढ़ सिटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों से अर्जित संपत्ति की फ्रिज
गंगानगर के सूरतगढ़ पुलिस महानिदेशक के आदेश अनुसार मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं मादक पदार्थों के बेचान से संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है । विशेष अभियान के तहत सूरतगढ़ सिटी पुलिस थाना अधिकारी सुरेश कंस्वा के नेतृत्व में पुलिस दल अवैध मादक पदार्थों से संपत्ति बनाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत बालनशुदा मुलजिम की सूरतगढ़ थाने के गांव राजपुरा पिपेरण की संपत्ति फ्रिज कि है जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है थाना अधिकारी सुरेश कंस्वा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देश पर अतिरिक्त उपअधीक्षक प्रतीक मिल के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों से अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की पहचान करते हुए एनटीपीसी एक्ट के मुलजिम सूरतगढ तहसील के गांव पिपेरण निवासी नवीन कुमार पुत्र मघाराम मेघवाल की संपत्ति एनटीपीसी एक्ट की धारा 68 एफ के तहत फ्रिज की गई है । थानाधिकारी ने जानकारी बताया कि मुलजिम 13 अगस्त 2023 को गस्त के दौरान नशीली गोलियां व 18 किलो डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया गया था
बाइट सुरेश कुमार कंस्वा थानाधिकारी सिटी पुलिस सूरतगढ़
