हनुमानगढ़
एरिया डोमिनेंस के तहत हनुमानगढ़ जिले की रावतसर पुलिस ने आज एक निजी बस से 22 लाख 34 हजार रुपए की राशि बरामद की। रावतसर की धन्नासर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने आज जोधपुर से श्रीगंगानगर जा रही एक निजी बस की तलाशी ली। इस दौरान दो व्यक्तियों से 22 लाख 34 हजार की राशि मिली जिस पर दोनों ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। रकम इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को रावतसर थाना ले जाकर मशीन से नकदी को गिनना पड़ा। इस संबंध में रावतसर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना देते हुए राशि को जब्त किया है।
बाइट – उम्मेद सिंह, जांच अधिकारी, धन्नासर पुलिस चौकी
