प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएमएस में आग लग जाने से आठ लोगों की मौत की घटना के बाद प्रदेश भर के अस्पतालों में आपदा प्रबंधन को लेकर अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में भी सभी व्यवस्थाओं को चेक किया जा रहा है ताकि इस तरह के हादसों की पुनरावृत्ति ना हो,हालांकि संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में अभी तक फायर सिस्टम नहीं है लेकिन अग्निशमन यंत्रों से ही यहां आग लगने जैसी घटनाओं पर काबू पाए जाने का प्रयास किया जाता है।