बीकानेर
त्यौहार से पहले स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई करते हुए 3400 किलो दूषित मावा पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर
फलौदी से आई मावे की गाड़ियों को परशुराम द्वार, मुरलीधर व्यास कॉलोनी पर रोक कर 178 पीपा संदिग्ध मावा पकड़ा। जिसमें
लगभग 3,400 किलो मावा था। इस मावे को पटेल नगर स्थित ड्रग कंट्रोलर कार्यालय ले जाया गया है। जहां मावे के मालिकों को बुलाकर सैंपल लिए जा रहे हैं।
