बीकानेर में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट एक्सपो का हुआ शुभारंभ। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और डीएम नम्रता वृष्णि ने किया विधिवत उद्घाटन। ग्रामीण हाट में 11 से 18 अक्टूबर तक होगा एक्सपो का आयोजन। जिला प्रशासन और बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा आयोजन। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की पहल पर हुआ नवाचार।DIG भुवन भूषण यादव, बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता,निगम आयुक्त मयंक मनीष, एएसपी कैलाश सांधू सहित को अधिकारी रहे मौजूद,
देशभर के 15 राज्यों के पारंपरिक हथकरघा और हस्तशिल्प उत्पाद बने आकर्षण केंद्र, हैंडलूम, ब्लॉक प्रिंट, जूट क्राफ्ट, टेराकोटा पॉटरी सहित अनेक कलाएं भी बनी आकर्षण का केंद्र, एक्सपो में देशभर से आए कारीगर और कलाकार ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ थीम के तहत लगे स्टॉल, बीकानेर में अपने आप का ये पहला आयोजन, स्थानीय लोगो में भी दिखा उत्साह,
डीएम नम्रता वृष्णि सहित अधिकारियों ने सभी स्टॉल्स से शॉपिंग कर पीएम की “वोकल फॉर लोकल” की सोच को आगे बढ़ाया।
