बीकानेर में एक बार फिर अतिक्रमण की कार्रवाई हुई. जिसमें बीकानेर विकास प्राधिकरण और नगर निगम की ओर से शनिवार को दोपहर में जयपुर रोड पर अतिक्रमण की कार्रवाई हुई. इस दौरान अवैध निर्माण, दुकानों के आगे के अतिक्रमणों और सड़क किनारे बनी थड़ियों को जेसीबी मशीनों और पुलिस बल की मदद से हटाया है.ऋषिराज आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार रोड सेफ्टी को देखते हुए अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई शनिवार से शुरू हुई. जिसमें उदासर चौराहे से लेकर म्यूजियम चौराहे तक चलेगा. अवैध अतिक्रमण की वजह से किसी को कोई परेशानी नहीं हो इस वजह से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है.अतिक्रमण को देखते हुए लोग अपनी दुकान के बाहर पड़े सामान को उठाकर अंदर ले जाने लगे
