बिहार चुनावों में लोजपा (आर ) की जीत पर*
बीकानेर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्र
बीकानेर। बिहार विधानसभा चुनावों में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवारों को बीस सीटों पर मिली जीत से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बीकानेर में भी जश्र मनाया। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल और जिला अध्यक्ष कैलाश छंगाणी के नेतृत्व में जीत की खुशियां मनाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉ.अंबेडर सर्किल पर जमकर आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटकर एक दूसरे को जीत की बधाईयां दी। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल ने कार्यकर्ताओं को बिहार विधानसभा चुनावों में मिली जीत की बधाईयां देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की कड़ी मेहनत और कार्यकर्ताओं के जज्बे से बिहार में लोजपा (आर) बीस सीटों पर एतिहासिक जीत दर्ज कराई है। उन्होने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों में मिली जीत से पार्टी का जनाधार बढ़ा है। उन्होने कहा कि बिहार में एनडीए का मजबूत संबल बनी लोजपा (आर) ने बीस सीटों पर जीत दर्ज करवाकर साबित कर दिया कि जो विकास की बात करेगा वहीं देश पर राज करेगा। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव मंजूर कलाकार ने भी जीत से उत्साही कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। जिला अध्यक्ष कैलाश छंगाणी ने कहा कि बिहार चुनावों में हमारे राष्ट्रीय सचिव रमजान मुगल को महूआ और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीटों का प्रभार मिला था,खुशी की बात है कि इन दोनों सीटों समेत पार्टी ने २८ में से २० सीटों पर शानदार जीत दर्ज कराई है,जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल ओर मजबूत हुआ है। जीत का जश्र मनाने वालों में जिला उपाध्यक्ष बरकत अली,गोविन्द ओझा,राजा शेख,दानाराम,सुरेश मेहरा,मुकेश वाल्मिकी,तारीक अहमद,अजहरूदीन,सुनिता देवी,पुनित पंडित,पुष्पा देवी,पार्वति,सुशीला देवी,मोहनी देवी,लक्ष्मी देवी,ललिता देवी,नाजनीन,फरमान मुगल,अता मुगल,खालीद कोहरी,उस्मान अली,रसीद चोधरी और रवि ओझा समेत सैंकड़ो की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *