बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग की कार्यकर्ताओं को चुनाव आयोग के कार्य में लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया। इस स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग में ही इतनी योजनाएं चल रही है। जिसको पूरी करने के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता दिन रात लगी हुई है। उपर से अब चुनाव के कार्य में लगाने से कामकाज प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि इतना मानदेय भी नहीं मिलता कि एक साथ दो दो काम किया जाएं। ऐसे में हमारे पास विरोध के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इस बारे में सीएमएचओ को अवगत करवा दिया गया है। उन्होंने सोमवार तक समस्या का निस्तारण करवाने की बात कही है।
