बीकानेर।राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बीकानेर विकास प्राधिकरण के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में सड़कों का निर्माण न के बराबर हुआ, जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बीकानेर की करीब 75 प्रतिशत सड़कों की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है। शेष सड़कों का कार्य भी आगामी कुछ महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।
मंत्री गोदारा ने शहर की प्रमुख समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि कोटगेट और सांखला फाटक आरयूबी (रेलवे अंडरब्रिज) के टेंडर जारी किए जा चुके हैं। अगले छह महीनों में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिससे बीकानेर की वर्षों पुरानी यातायात समस्या का स्थायी समाधान होगा। आरयूबी बनने से आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि बीडीए द्वारा नई आवासीय योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है, जिससे शहर के विकास को गति मिलेगी। समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद में भ्रष्टाचार को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री गोदारा ने कहा सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंगफली क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाई है। मूंगफली में निर्धारित मात्रा से अधिक नमी होने पर दिक्कत आती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा हो।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष एवं बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *