बीकानेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,जोधपुर प्रांत का 61वा प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ आज स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय सभागार में किया गया। अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रिय मंत्री हर्षित ननोमा सहित अतिथि मौजूद रहे। मंत्री शेखावत ने कहाकि विद्यार्थी परिषद राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम करती है। आज देश विकसित राष्ट्र बनने की और अग्रसर है ऐसे में युवाओ को जिम्मेदारी और बढ़ जाती है की वो देश के विकास में अपना योगदान देकर देश को विकसित राष्ट्र बनाए। युवा अपनी शक्ति को देश के संस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने के आधुनिक भारत के निर्माण में लगाए।तीन दिवसीय इस अधिवेशन में प्रांत के 21 जिलों के लगभग 700 प्रतिनिधि भाग ले रहे है।
