बीकानेर। घी के बड़े कारोबारी समूह मोहनलाल आशीष कुमार पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग (अन्वेषण शाखा) ने आज अलसुबह बड़ी कार्रवाई की। शहर की कोयला गली स्थित फर्म के प्रतिष्ठान पर आयकर विभाग की टीमों ने अचानक छापेमारी कर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार विभाग को करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी से जुड़ा इनपुट मिला था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम द्वारा फर्म के अकाउंट बुक, लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। कार्रवाई सुबह से लगातार जारी है।बताया जा रहा है कि यह अभियान केवल बीकानेर तक सीमित नहीं है, बल्कि आयकर विभाग की टीमों ने जोधपुर और नागौर में भी घी व्यापार से जुड़े अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की है। तीनों जिलों में समन्वित रूप से चल रही इस कार्रवाई से व्यापारिक जगत में हलचल मच गई है।फिलहाल आयकर विभाग की ओर से आधिकारिक पुष्टि या विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर बड़े पैमाने पर टैक्स अनियमितताओं की आशंका जताई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
