*प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने ली समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों की जानी प्रगति*
बीकानेर, 15 जनवरी। शिक्षा सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने गुरुवार को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक ली।
कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की तथा उनकी प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि घोषणाओं में राज्य स्तर पर आवश्यक समन्वय की आवश्यकता तथा इस संबंध में विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रत्येक विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी को इनकी मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी कार्य में अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है, तो उसकी जानकारी भी दी जाए।
प्रभारी सचिव ने विभिन्न प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कोटगेट और सांखला रेलवे फाटकों की समस्या के समाधान के लिए अब तक की गई कार्यवाही के बारे में जाना। शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, सड़क सुदृढ़ीकरण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। रोड लाइटों की व्यवस्था प्रभावी बनाए रखने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने कहा कि नगर निगम और बीकानेर विकास प्राधिकरण आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि जिले के सभी 17 पीएमश्री विद्यालय तथा 714 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों का सघन निरीक्षण करवाया जाए। इनमें पानी, बिजली, शेड, चारदीवारी सहित आधारभूत सुविधाओं का आकलन करें तथा यदि आधारभूत सुविधाआंे में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है, तो उसे दूर किया जाए। उन्होंने जर्जर स्कूलों भवनों की शिफ्टिंग की जानकारी भी ली तथा कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे किसी भवन में स्कूल का संचालन नहीं हो।
इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि, नगर निगम आयुक्त श्री मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी महिमा कसाना, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://youtu.be/BUJp6yMCAjM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *