बीकानेर। भारतीय थल सेना के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर में भव्य आर्मी डे समारोह का आयोजन किया गया। गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा,सैनिक कल्याण बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और एनसीसी कैडेट्स की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।
कार्यक्रम के तहत देशभक्ति से ओत-प्रोत रैली निकाली गई,रैली के बाद शहीद स्मारक स्थल पर हुए कार्यक्रम में भारतीय थल सेना के गौरवशाली इतिहास, शौर्य और बलिदान को याद किया गया। इस दौरान रैली में शामिल एनसीसी कैडेट्स ने अनुशासन और देशप्रेम का अद्भुत प्रदर्शन किया।समारोह में भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं का सम्मान कर उनके त्याग और समर्पण को नमन किया गया। इस अवसर पर कर्नल हेम सिंह ने भारतीय थल सेना के इतिहास, पराक्रम और देश की रक्षा में दिए गए बलिदानों पर विस्तृत जानकारी दी, जिसे उपस्थित जनसमूह ने श्रद्धा और गर्व के साथ सुना।कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मदन गोपाल मेघवाल, मकसूद अहमद सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में शामिल सभी प्रबुद्ध जनों ने सेना के शौर्य को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्रसेवा की प्रेरणा लेने का आह्वान किया।समारोह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
