*शिक्षा सचिव ने लगातार दूसरे दिन शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की ली बैठक*
*नए शैक्षणिक सत्र की तैयारियों सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की*
बीकानेर, 15 जनवरी। शिक्षा सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की और राज्य सरकार के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री कृष्ण कुणाल ने कहा कि विभिन्न पदौन्नतियों से जुड़ी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं। संपर्क पोर्टल पर दर्ज और लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण बेवजह लंबित नहीं रहे। उन्होंने शाला सम्बलन एवं इसके तहत प्रभावी प्रबोधन सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। शिक्षा सचिव ने कहा कि पहली बार 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र प्रारम्भ किया जा रहा है। इससे जुड़ी सभी तैयारियां कर ली जाएं।
उन्होंने कॅरियर काउंसलिंग तथा गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए जारी परिपत्रों एवं इनकी अनुपालना के संबंध में जाना। महात्मा गांधी और विवेकानंद विद्यालय की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। विभागीय पत्रावलियों को समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए। स्कूलों में आधारभूत सुविधाओं के विकास, जर्जर भवनों की स्थिति तथा इन्हें शिफ्ट करने की प्रगति, छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति आदि की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अनुभाग अधिकारी अपने अनुभाग के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें।
इस दौरान अतिरिक्त निदेशक श्री शैलेन्द्र देवड़ा, वित्त सलाहकार संजय धवन, स्टाफ ऑफिसर डॉ. अशोक शर्मा सहित विभिन्न अनुभाग अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *