*गरीबों की बुलन्द आवाज थे स्व.सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पुण्यतिथी पर दी श्रद्धाजंलि*
बीकानेर। लोकप्रिय जननेता एवं श्री गंगानगर के पूर्व विधायक स्व.सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की आठवीं पुण्यतिथी पर कृतज्ञजनों ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। सुरेंद्र सिंह राठौड़ वेलफेयर सोसायटी बीकानेर की ओर से पब्लिक पार्क में आयोजित श्रद्धाजंलि सभा में में विजय सिंह थैलासर ने कहा कि राजस्थान की सियासत में अपनी अलग पहचान रखने वाले स्व.सुरेन्द्र सिंह राठौड़ गरीबों और पीडि़तों के लिये दबंगता से आवाज उठाते थे। वहीं क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष करणपाल सिंह केप्सा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे गरीबों और जरूरमंदों के लिये हमेशा तत्पर रहते थे। उनके भांजे अरविंद सिंह शेखावत ने कहा कि स्व.सुरेन्द्र सिंह राठौड़ आमजन की मुखरित आवाज थे। प्रहलाद सिंह मार्शल ने कहा कि वे दलीय राजनीति से उपर उठकर पिछ्ड़े वर्ग की सहायता करते थे। रहमत अली ने कहा कि सरल स्वभाव ही स्व.राठौड़ की पहचान थी। कार्यक्रम के संयोजक रमजान मुगल ने कहा कि हमारे प्रेरणास्त्रोत स्व.सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने जरुरतमंदों और पीडि़तों की मुखर आवाज बनकर सियासी जगत में ऐसी छाप छोड़ी है कि आने वाली पीढिय़ां उन्हे हमेशा याद रखेगी। श्रद्धाजंलि सभा में तेजुसिंह मेलिया,जितेन्द्र सिंह राजियासर,कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह,वसीम कल्लर,संग्रमा सिंह,विकास मोदी,रोशन बागवान,परमिन्दर सिंह,नरेश नाथ योगी,आसुसिंह गोदारा,राहुल मीना,राधेश्याम शर्मा,जावेद सिद्दकी,तारीक अहमद,पूर्व पार्षद आर्दश शर्मा,शंभू गहलोत,रहमत अली पहलवान,भंवर सिंह तंवर,कुलदीप तंवर,नगेन्द्र सिंह,लोजपा जिला अध्यक्ष कैलाश छंगाणी,सुरेन्द्र सिंह तंवर,मोहम्मद असलम,बरकत अली बरकत अली,मोहम्मद साबिर मोहम्मद,,मुकेश चौहान समेत बड़ी तादाद में गणमान्यजनों ने स्व.सुरेन्द्र राठौड़ को श्रद्धावत नमन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
पूर्व विधायक स्व.सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की आठवीं पुण्यतिथी पर छायाचित्र पर की पुष्पांजलि देखें वीडियो
