बीकानेर। गर्मी बढऩे के साथ ही पानी के लिये त्राहि त्राहि मची हुई है। अनेक वार्डवासी जलापूर्ति नहीं होने से नाराज होकर जलदाय विभाग के अधिकारियों का घेराव कर खरी खरी सुना रहे है। इसी क्रम में वार्ड 42 के वांशिदों ने पानी की टंकी कार्यालय पहुंचकर जेईएन का घेराव किया और रो रोकर पानी की दुहाई की। वृद्व महिलाओं ने जेईएन को कहा कि उनके वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। जिससे पानी की किल्लत हो गई है। पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण पीने के पानी के लिये भी मुश्किलें पैदा हो रही है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुभाष स्वामी ने मौके पर पहुंचकर जल सप्लाई शुरू करवाई। इस दौरान हैदर,शाहरूख सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
