राजस्थान ताईक्वानडो एसोसिएशन के तत्वावधान मे दिनांक 31 मई से 02 जून 2024 तक सीकर मे कैडेट / जूनियर ( बालक/ बालिका) ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य एवं सफलतापूर्वक आयोजन में बीकानेर के खिलाड़ियों ने परचम लहराया।
बीकानेर जिले की ओर से भाग लिए खिलाड़ियों ने राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप में पहली बार 18 मेडल के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहीं टीम ने उत्कृष्ट ट्रॉफी जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया । रोहिताश, अनंता भाटी, चंद्रगिरी ने गोल्ड मेडल जीता अनिता चौधरी, वंशिका चौधरी, शगुन बुडानिया, सोनिया, नित्या यादव, लोकेंद्र सिंह, भूपेंद्र, पुलकित,अभय सिंह, योगराज ने सिल्वर मेडल तथा अमित बाना, अनंता भाटी, सूरजभान,नवीन एवम खुशी कंवर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। बीकानेर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ राकेश जी हर्ष, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने खिलाडियों को बधाई दी। बीकानेर टीम का नेतृत्व कर रहे सचिव राजेंद्र बुडानिया ने बताया कि राजस्थान ताइक्वांडो संघ भारतीय ओलंपिक संघ , भारतीय युवा एवम् खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है ये जीत कोच अनिल बिशु एवम जितेंद्र की अच्छी ट्रेनिंग देने का फल हैं जो की खिलाड़ियों ने मैदान में साबित कर के दिखाया हैं
