मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी के ग्राम पंचायत 9 पीएसडी के गांव 2 पीएम में गुरुवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनो पक्षों में हुई मारपीट में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल कालूराम को रावला के सरकारी अस्पताल से बीकानेर हायर सेंटर रेफर
किया गया था, मगर कालूराम की इलाज के दौरान गुरुवार देर रात मौत हो गई। डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से रावला पुलिस थाने में परस्पर मामले दर्ज करवाए गए थे और वही कालूराम की मौत होने के बाद रावला पुलिस टीम को पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए बीकानेर पीबीएम अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन कर आरोपियों के
ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। परिजनों ने थानाधिकारी पर लगाया गंभीर आरोप कालूराम की मौत पर परिजनों ने पीबीएम मोर्चरी के आगे धरना लगा दिया और मारपीट के आरोपियों को पकडने की मांग कर रहे है और थानाधिकारी बलंवत कुमार को सस्पेंड करने की मांग कर रहे है। उनका आरोप है कि सीआई की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया जिससे सीआई व। उनके साथ मिले पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए। वही आरोपियों ने 2 ट्रैक्टरों को भारी नुकसान पहुंचाया उसका मुआजवा भी दिलावने की मांग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *