विवाहिता की हत्या का किया पर्दाफाश आरोपी पति और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार तीसरा फरार 19 जून को सोजत के बिलाड़ा स्टेट हाईवे अटपाड़ा में विवाहिता की हत्या का मामला पाली जिले के सोजत तहसील के बिलाड़ा हाइवे अटपडा मार्ग पर 19 जून को हुई एक विवाहिता की हत्या के खुलासे को लेकर पाली पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने प्रेस वार्ता में मीडिया से रूबरू होते हुवे पूरी घटना का पर्दाफाश किया। जाट ने बताया की 19 जून को सोजत सिटी स्टेट हाईवे बिलाड़ा अटपडा मार्ग पर 19 जून को 35 विवाहिता का शव मिला था। इस पूरे प्रकरण में तीन व्यक्तियो ने रची जिसमें दो आरोपियों को सोजत थाना पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया जबकि एक की तलाश अभी तक जारी है।आरोपियों में उत्तराखंड निवासी वर्षा की हत्या के आरोप में पति विशाल जिसने अपनी पत्नी को गोली मारकर हत्या की थी तो वही दूसरा आरोपी पति का मित्र मोहित ने हत्या से पूर्व मर मर्तका का गला दबाया था। मृतका के पति विशाल के मोहित की बहन के साथ अनैतिक संबंध थे और मृतका वर्षा इसका विरोध करती थी । इसको लेकर कुछ दिन अपने पति का घर छोड़ अपने पीहर भी चली गई लेकिन विशाल के मनाने पर वह वापस अपने ससुराल रहने लगी। विशाल ने अपनी पत्नी वर्षा को घूमने के बहाने राजस्थान लाया । इनके साथ दो और शख्स थे जिसमें एक मोहित नाम का व्यक्ति जिसे गिरफ्तार किया और तीसरा जो आरोपी है जो पेशे से वकील है और उसी के द्वारा यह सारी प्लानिंग की गई थी वह अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है जिसे सोजत सिटी पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
