भीलवाड़ा में 90 लाख की चोरी का पर्दाफाश- मकान मालिक की पोती और साथी गिरफ्तार
भीलवाड़ा,
भीलवाड़ा कोतवाली पुलिस ने जमीन बेचकर मकान के लॉकर में रखे गए 90 लाख रुपए की चोरी का खुलासा किया है, जिसने सभी को हतप्रभ कर दिया है। इस चोरी को अंजाम देने वाली कोई और नहीं, बल्कि मकान मालिक की पोती ही निकली। पुलिस ने इस मामले में पोती सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर 82 लाख रुपए और एक कार बरामद की है।
हरनी गांव के निवासी बकसू जाट ने हाल ही में जमीन बेचकर 90 लाख रुपए अपने मकान के लॉकर में रखे थे। लेकिन, कुछ ही दिनों बाद यह राशि चोरी हो गई। बकसू जाट ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गोरा की अगवाई में जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान कॉल डिटेल और गहन पूछताछ के आधार पर प्रार्थी बकसू जाट के पड़ोस में रहने वाली उनकी रिश्तेदार पोती पूजा चैधरी संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पाया कि पूजा चैधरी के साथ भीलवाड़ा के सुरेश जाट और नारायण जाट भी इस चोरी में शामिल थे। इन लोगों ने चोरी के रुपए हंस राज जाट के घर में छुपा रखे थे। पुलिस की सख्त पूछताछ में इन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
चोरी के 90 लाख रुपए में से ₹100000 खाटू श्याम मंदिर में भेंट चढ़ाए गए थे, जबकि डेढ़ लाख रुपए में इन्होंने पुरानी कार खरीदी और कुल्लू मनाली का सैर-सपाटा भी किया। पुलिस ने पूजा चैधरी और उसके साथियों से 82 लाख रुपए और कार बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि बकसू जाट के पड़ोस में ही उनकी रिश्तेदार पोती पूजा चैधरी रहती थी। पूजा को पता था कि बकसू जाट ने हाल ही में जमीन बेचकर 90 लाख रुपए लॉकर में रखे हैं। उसने रात को सोती हुई उसकी दादी की चाबी चुरा कर सारे रुपए निकाल लिए थे।
कोतवाली पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश गोरा की नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले की जांच में तत्परता दिखाई। गहन अनुसंधान और कॉल डिटेल की मदद से संदिग्धों को पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बढ़ा है।
पुलिस ने पूजा चैधरी सहित सुरेश जाट और नारायण जाट को गिरफ्तार कर लिया है। हंस राज जाट के घर से चोरी के 82 लाख रुपए और चोरी के पैसों से खरीदी गई कार को भी बरामद किया गया है। पुलिस इस मामले में और भी जांच कर रही है ताकि किसी अन्य संलिप्त व्यक्ति का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *