अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में इतिहास संकलन समिति जोधपुर प्रांत जिला ईकाई बीकानेर द्वारा आयोजित भारतीय इतिहास परम्परा और पर्यावरण विषय पर आयोजित संगोष्ठी में योजना के पूर्व राष्ट्रीय लेखक प्रमुख एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्री जानकी नारायण श्रीमाली का विशेष अभिनंदन किया गया। श्री श्रीमाली की सुदीर्घ सेवाओं का उल्लेख अभिनंदन पत्र में किया गया। श्री श्रीमाली अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। उनके ज्येष्ठ पुत्र गोविंद श्रीमाली ने साफा, शाल, दुपट्टा, बैज,श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र माननीय डॉ.बालमुकुंद पांडे, कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित, सहप्रांत प्रचारक योगेंद्र जी, विधायक जेठानंद व्यास, क्षेत्रीय संगठन मंत्री छगनलाल बोहरा आदि से प्राप्त किया। अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. निर्मल रांकावत ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *