बीकानेर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य स्तरीय समारोह में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के प्रदेशभर के 88 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में बढ़ी हुई पेंशन राशि 1037 करोड़ से अधिक हस्तांतरित की। इस दौरान बीकानेर जिले के 2.20 लाख लाभार्थियों को बैंक खातों में 25.35 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। जिला स्तरीय समारोह रवींद्र रंगमंच पर हुआ। जहां जिले भर के पांच सौ से अधिक लाभार्थी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जिले की लाभार्थी श्रीमती कौशल्या सुथार से संवाद किया। श्रीमती सुथार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं से उनके परिवार को संबल मिला है। पेंशन की बढ़ी हुई राशि उनके लिए सहारा बनेगी। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी,महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा की मुख्यमंत्री जी ने बिना मांगे पेंशन में 15 प्रतिशित वृद्धि करके लोगो को आर्थिक संबल देने का काम किया है। भाजपा हमेशा अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को आगे लाने का काम करती है।