बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश के बाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने नोटिस को तामिल करवा लिया है। आज सब इंस्पेक्टर धर्मपाल वर्मा की टीम मय स्टाफ मिंगसरिया गांव पहुंची और टंकी पर चढ़ने वाले मिंगसरिया निवासी युवक राजेंद्र मेघवाल के घर पहुंचकर नोटिस को परिजनो की मौजूदगी में घर पर चस्पा करवाया गया। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश देने के बाद श्रीडूंगरगढ़ थाना अधिकारी इंद्र कुमार द्वारा 11 लाख 32119 रुपए का भेजा गया नोटिस आज तामिल करवाया गया है। राजेंद्र मेघवाल को यह राशि जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है की राजेंद्र मेघवाल द्वारा श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना इलाके में पानी की टंकी पर चढ़कर स्थानीय प्रशासन पर पूरा दबाव बनाया गया था जिसके बाद जलदाय विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा राजकार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था और अब यह वसूली के लिए नोटिस दे दिया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन द्वारा नियम अनुसार किस तरह से इसकी वसूली की जाती है।
