खाटूश्यामजी
बस में सवारियां बिठाने को लेकर बस ड्राइवरों के बीच हुई लड़ाई
पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार
खाटूश्यामजी- बस में सवारीयां बिठाने को लेकर बस ड्राइवरों के बीच आज सुबह 10 बजे करीब जबरदस्त लडाई हुई। जिसकी सूचना मिलने पर खाटू थाने के एचएम हरि सिंह की टीम ने मौके पर पहुंचकर 6 जनों को धारा 170 बिएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है। टीम में एएसआई रामेश्वर, हेड कॉन्स्टेबल रोहिताश्व कुमार, बीट प्रभारी राजेंद्र गढ़वाल, दातार सिंह आदि शामिल थे। पुलिस ने बताया कि राकेश कुमार पुत्र भजनाराम जाती गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ढाणी भरगडान, खेतड़ी, जयसिंह पुत्र स्योराम जाती जाट उम्र 27 साल निवासी राजावाली, नीमकाथाना, विक्रम सिंह पुत्र भंवर सिंह जाति चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी करण पूरा चुरू, नवीन कुमार पुत्र घासीलाल जाती जाट उम्र 25 वर्ष निवासी मंडावा झुंझुनू, झाबर सिंह पुत्र छोटूराम जाती जाट उम्र 48 साल निवासी कोटड़ी धायलान रींगस, अशोक लाम्बा पुत्र कल्याणमल जाती जाट उम्र 26 साल निवासी शाहपुरा को गिरफ्तार किया। खाटूश्यामजी में आए दिन बस वाले व टैक्सी वाले सवारियों को बिठाने के चक्कर में लड़ाई करते है।
