फलौदी (राजस्थान)
रिपोर्ट_धर्मेंद्र कुमार सोनी
सामूहिक रूप से परीक्षार्थियों को नकल करवाने का मामला दर्ज
स्टेट ओपन परीक्षा में ब्लैक बोर्ड पर सवालों के उत्तर लिखकर करवाई जा रही थी नकल
राजस्थान स्टेट ओपन जयपुर की सचिव अरुणा शर्मा ने करवाया आरोपी प्रधानाचार्य सहित कुल 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज
डमी अभ्यर्थी मौके से भागे,मिले मोबाइल,ब्लैक बोर्ड पर लिखे मिले उत्तर
विशेष उड़न दस्ता टीम फोटोग्राफर के साथ स्कूल की दीवार फांदकर पहुंची परीक्षा केंद्र
संपर्क पोर्टल पर मिली थी शिकायत,दो-दो हजार रुपए लेकर करवा रहे थे नकल
नियमों को ताक पर रखकर थाने की जगह स्कूल में रखे मिले प्रश्न पत्र
राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा अधिनियम के तहत पुलिस ने देर रात किया सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
फलोदी जिले के लोहावट थानांतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय,पन्नजी का बेरा,परीक्षा केंद्र का मामला
