बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक तोलियासर भैरव मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। जहां पूर्व पुजारी परिवार के एक लड़के पर मंदिर में आकर आरती के समय घी डालने के काम में लेने वाले चांदी के पात्र को चोरी करके ले जाने का आरोप लगा है। चोरी की पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिससे लेकर वर्तमान पुजारी ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है की मंदिर में 2012 में प्राचीन मूर्ति चोरी हो चूकि है।
