सिरोही
अनियंत्रित होकर पलटी निजी ट्रैवल्स की बस
आबूरोड़ रीको थाना क्षेत्र के सुरपगला के पास हुआ बड़ा हादसा,
बस में सवार क़रीब 40 लोग हुए चोटिल
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर,
सभी घायलों को इलाज हेतु ले जाया जा रहा अस्पताल
दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप
अंबाजी सुरपगला नदी के पास निजी ट्रेवलैस बस नदी में गिरी
करीब 40 यात्रियों बस में थे सवार
सभी घायलों का पुलिस और स्थानीय लोगो के द्वारा किया जा रहा है रेस्क्यू
15 यात्री गंभीर घायल यात्रियों का एंबुलेंस की सहायता से ट्रॉमा सेंटर किया जा रहा है रेफर
रामदेवरा से गुजरात जा रही थी निजी बस
