बीकानेर। पीबीएम अस्पताल नर्सिंगकर्मी एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के होने वाले चुनावों को लेकर नर्सिंगकर्मियों की एक बैठक गांधी पार्क में आयोजित की। जिसमें आगामी रणनीति पर विचार करते हुए एकजुटता के साथ उम्मीदवार के चयन पर चर्चा की गई। कर्मचारी नेता रवि आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुई इस बैठक में एक सर्वसम्मत उम्मीदवार को लेकर कई नामों पर मंथन किया गया। हालांकि अभी तक किसी एक नाम पर निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन यह तय हुआ है कि जो सर्वसम्मत नाम हो। उसी को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर उसे जीताने के लिये एकजुटता के साथ सभी लगे। इस दौरान बड़ी संख्या में पीबीएम के अनेक अनुभागों के नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे। गौरतलब रहे कि अक्टुबर में निवर्तमान अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। जिसको लेकर अभी से बैठकों का दौर शुरू हो गया है।
